
सीएम रमन आज रायपुर में आयुष्मान भारत योजना का करेंगे शुभारंभ ..
सीएम रमन सिंह आज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन आज दोपहर 12 बजे राजधानी रायपुर स्थित नवीन विश्राम भवन में होगा।
जानिए क्या है आयुष्मान भारत योजना..
- इस योजना के तहत गरीब और ग्रामीण परिवारों को सामाजिक आर्थिक और जातीय जनगणना 2011 (सोशियो इकोनॉमिक कास्ट सेंसस, 2011) के हिसाब से लाभ मिलेगा।
- ऐसे परिवार जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकृत हैं उनको भी इसमें शामिल किया गया है।
- देश भर के सरकारी एवं निजी क्षेत्र के 15,000 से अधिक अस्पतालों में लाभार्थियों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा।
- इस योजना का उद्देश्य 10.74 करोड़ गरीब परिवार को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना है।
- इसके तहत 50 करोड़ लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। परिवार चाहे कितना भी बड़ा हो सभी को फायदा मिलेगा।
- आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए उम्र की भी कोई सीमा नहीं है।