सीएम रमन ने ट्टीट कर दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं..

सीएम रमन ने ट्टीट कर दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं..

पीएम मोदी का आज जन्मदिन है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। सीएम ने प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य और यशस्वी जीवन की कामना की है।

सीएम रमन ने ट्टीट करते हुए कहा कि नए भारत के स्वप्न दृष्टा, जन-जन के प्रिय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई। आपके फैसलों ने बदलाव की शुरुआत की, आपकी सोच ने गाँव, गरीब, किसानों के मन में उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद जगाई है। छत्तीसगढ़ की तरफ से आपका आभार।

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि, ‘पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को पूरी दुनिया में तेजी से उभरती आर्थिक शक्ति के रूप में पहचान और प्रतिष्ठा मिली है। मोदी सरकार की योजनाओं से देश के लाखों गांवों और करोड़ों गरीबों, किसानों, समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों के जीवन में तरक्की और खुशहाली आई है।’