मोदी सरकार के पांच केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगे CM रघुवर दास, राज्य के सर्वांगीण विकास को लेकर करेंगे चर्चा
दिल्ली: केंद्र सरकार से राज्य के सर्वांगीण विकास की मांग को लेकर सीएम रघुवर दास आज दिल्ली पहुंचे। इस दौरान वह नई दिल्ली में सुबह से देर शाम तक मोदी सरकार के पांच केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगे और उनसे विभागवार आधिकारिक चर्चा होगी। इन विभागों से जुड़े विकास के मसलों पर भी यहां बात होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हुए।बता दें कि सीएम रघुवर दास यहां शास्त्री भवन में केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मिले। अपनी इस मुलाकात में उन्होंने झारखंड से जुड़ी परियोजनाओं के फॉरेस्ट क्लियरेंस के बारे में चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें: शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानन्द सरस्वती ने सीएम भूपेश बघेल की माता के निधन पर किया दुख प्रकट
मुख्यमंत्री दिल्ली में आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, और मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मिलकर झारखंड से जुड़े मसलों पर चर्चा करेंगे। शास्त्री भवन में ही सीएम की केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भी मुलाकात होगी। साथ ही वह मुख्यमंत्री निर्माण भवन में 3:00 बजे अपराह्न केंद्रीय नागरिक उड्डयन और आवास तथा नगरीय मामले के मंत्री हरदीप पुरी के साथ बैठक करेंगे। अपराह्न 4 बजे पुनः शास्त्री भवन में केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी से मिलेंगे। सीएम शाम 5 बजे केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर मिलेंगे।