सीएम रघुवर दास ने श्राणवी मेले का किया उद्घाटन, कहा-बैद्यनाथ की कृपा से राज्य का समग्र विकास
रांची: सीएम रघुवर दास ने मंगलवार को देवघर के प्रसिद्ध श्राणवी मेले का उद्घाटन किया। समारोह स्थल दुम्मा में पिंकू महाराज की अगुवाई में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अनुष्ठान विधि-विधान से मेले की शुरुआत हुई। इस दौरान सीएम रघुवर दास ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ के बिना सांस्कृतिक राजधानी देवघर की कल्पना बेमानी है। बाबा बैद्यनाथ की कृपा से राज्य का समग्र विकास हो रहा है।
यह भी पढ़ें: मेरठ के टाटा टेलीकॉम कंपनी में लगी आग, करोड़ों का सामान जलकर हुआ राख
सीएम ने कहा कि देशभर से देवनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए झारखंड सरकार कृतसंकल्प है। किसी को कोई भी शिकायत हो तो वह सोशल मीडिया के जरिए दर्ज कराएं, उस पर शीघ्र कार्रवाई होगी। हम देवघर को अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल बनाने की तैयारी कर रहे हैं।