वाराणसी पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, श्री काशी विश्वनाथ से जुड़ेगी देवभूमि | Nation One
देहरादून: वाराणसी में 251 सालों के बाद बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के भव्य विश्वनाथ धाम में परिवर्तित किए जाने के संकल्प की पूर्णाहुति होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में जो संकल्प लिया था, वह आज पूर्ण हो रहा है. इस महाउत्सव के लिए पीएम मोदी बनारस पहुंचे हैं। इस भव्य कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से वाराणसी पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों वाराणसी में नवविकसित श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में होने वाले लोकार्पण समारोह से देश के अन्य हिस्सों की भांति देवभूमि भी जुड़ेगी। इसके लिए भाजपा ने प्रदेशभर में शिवालयों और अन्य मंदिरों में इस समारोह के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की है।
कार्यक्रम को ‘दिव्य काशी-भव्य काशी’ नाम दिया गया है। लोकार्पण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वाराणसी में उपस्थित रहेंगे, जबकि राज्य में मंडल से लेकर प्रांत स्तर तक के भाजपा कार्यकर्त्ता, मंत्री, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के शिवालयों और मंदिरों में इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
वाराणसी जाने से पहले सीएम धामी ने कहा कि कई सौ सालों के बाद भव्य काशी देखने को मिलेगी। अयोध्या में राम मंदिर के साथ काशी भी आगे बढ़ रही है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में भारत की हर सांस्कृतिक विरासत और परियोजना तेजी (Kashi Vishwanath Corridor) से आगे बढ़ रही है।