उत्तरकाशी हादसे पर सीएम ने जताया शोक ,मृतकों के परिजनों को मुअावजा देने के दिेए निर्देश…
उत्तरकाशी: रविवार को उत्तरकाशी में एक दर्दनाक हादसा हो गया,जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदिकी अस्पताल में भर्ती कराया है। वही इस दर्दनाक हादसे को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शोक व्यक्त किया है।
य़ह भी पढ़ें: दुखद: उत्तरकाशी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बस, 5 की मौत,9 लोग घायल
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर किया कि डामटा के पास दर्दनाक सड़क हादसे की खबर से मन व्यथित है। हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। घायलों को त्वरित उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से देहरादून लाया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने के निर्देश दिए हैं।
डामटा के पास दर्दनाक सड़क हादसे की खबर से मन व्यथित है। हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। घायलों को त्वरित उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से देहरादून लाया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने के निर्देश दिए हैं।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) November 18, 2018