29 दिन भी नहीं चला CM नीतीश कुमार का उद्घाटन किया हुआ 264 करोड़ का पुल | Nation One

जहां एक तरफ बिहार कोरोना वायरस की मार झेल रहा तो दूसरी करफ वहां बाढ़ का कहर बढ़ता ही जा रहा है। वहीं बिहार के गोपालगंज से करोड़ो के पुल ढेहने की खबर सामने आ रही है। बता दें कि इस पुल को बने हुए मात्र 29 दिन ही हुए थें। इस पुल की लागत 264 करोड़ थी।

इस पुल के बहनें से प्रशासन के झुठें दावों की भी पोल खुल गई है। बता दें की 16 जून को ही सीएम नीतीश कुमार ने पटना से वीडियो कॉल के जरिए इस पुल का उद्घाटन किया था। स्थानीय लोगो का कहना है की पुल पानी के ज्यादा दबाव के कारण टूटा गया है। वहीं पुल टूटने के कारण लोगों का लालछापर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया जाने का रासता बंद हो गया है।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने किया ट्वीट

 

नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट