दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के चरम पर पहुंचने का दूसरा चरण बीत चुका है और स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने संक्रमण का तेजी से पता लगाने के लिए परीक्षणों में वृद्धि की है. उन्होंने कहा, ‘17 सितंबर को दिल्ली में कोविड-19 का दूसरा चरण चरम पर पहुंच गया जब शहर भर में 4,500 मामले सामने आए थे. स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है.’
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अस्पतालों में अब 10,000 बेड खाली हैं. उन्होंने कहा ‘मुझे उम्मीद है कि दूसरा चरण भी धीरे-धीरे बीत जाएगा.’
Correction – 10000 beds are empty as of now https://t.co/du97escZzu
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 6, 2020
बता दें कि बीते दिन दिल्ली में कोरोना के 1947 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2.92 लाख से अधिक हो गया. वहीं बीते दिन 32 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,542 हो गई है। वहीं दिल्ली में फिलहाल 23,480 मरीजों का उपचार चल रहा है.