![सीएम कमल नाथ ने पूर्व मंत्री पाटीदार के निधन पर किया शोक व्यक्त](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2019/02/2018_12largeimg22_Dec_2018_192330145.jpg)
सीएम कमल नाथ ने पूर्व मंत्री पाटीदार के निधन पर किया शोक व्यक्त
भोपाल: सीएम कमलनाथ ने पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनश्याम पाटीदार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम ने अपने शोक संदेश में कहा कि घनश्याम पाटीदार मिलनसाल और सरल स्वाभाव के जन नेता थे। उनके आकस्मिक मृत्यू से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें: सीएम कमलनाथ को निराश्रित गौ वंश संरक्षण के निर्णय पर पंडित कमलकिशोर नागर ने दिया साधुवाद
वही सीएम कमलनाथ ने शोक संदेश में कहा कि पाटीदार ने जन-प्रतिनिधि के नाते अपने क्षेत्र और प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होनें आगे कहा कि पाटीदार के निधन से कांग्रेस के एक जनप्रिय नेता खो दिया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।