काशी में सीएम धामी, किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन, आज पीएम मोदी की ‘पाठशाला’ में होगे शामिल | Nation One
देहरादून: जैसे की हम जानते ही है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी प्रवास का दूसरा दिन है। बता दें कि पीएम मोदी आज 12 बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
इस बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बैठक में पीएम मोदी को अपने काम का रिपोर्ट और प्रेजेंटेशन देंगे।
सोमवार रात को भी पीएम मोदी ने उत्तराखंड समेत सभी 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। इस दौरान सभी ने अपने राज्यों की स्थिति और विकास कार्यों से पीएम मोदी का अवगत कराया।
प्रधानमंत्री मोदी के संग मुख्यमंत्रियों का ये सम्मेलन इसलिए खास होगा, क्योंकि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं, पीएम मोदी वहां के कामकाज की रिपोर्ट लेना चाहते हैं। वहीं आज गुड गवर्नेंस को लेकर चर्चा की जाएगी। सभी 12 मुख्यमंत्रियों को कहा गया है कि वो प्रधानमंत्री को ये बताएं कि गुड गवर्नेंस को लेकर वो अपने प्रदेश में क्या कर रहे हैं।
मोदी की पाठशाला में शामिल होने वाले 12 राज्यों के मुख्यमंत्री:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू, गोवा के प्रमोद सावंत, गुजरात के भूपेंद्र पटेल, हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल प्रदेश के जयराम ठाकुर, मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के बसवराज बोम्म, मणिपुर के एन बीरेन सिंह और त्रिपुरा के सीएम विप्लव देव शामिल होंगे।
बता दें कि सोमवार शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्नी संग पीएम मोदी से मुलाकात की। इसको लेकर उन्हें ट्वीट भी किया, जिसमें लिखा कि आज काशी में सपरिवार भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ।
भगवान शिव की नगरी में बाबा विश्वनाथ के अनन्य भक्त मोदी से मिलकर अत्यंत खुशी की अनुभूति हुई और उनका स्नेह व आशीर्वाद भी मिला।
इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पत्नी ने वाराणसी के संत रविदास घाट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी।