सीएम बघेल आज कर सकते है राहुल गाँधी से बैठक, कैबिनेट मंत्रियों ने नाम होंगे फाइनल
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों दिल्ली दौरे पर है। बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने गए थे लेकिन राहुल के शिमला होने के कारण उनकी मुलाकात नही हो पाई। जिसके बाद आज उनकी राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती है। बता दें कि छत्तीसगढ़ की नवनिर्वाचित सरकार में कैबिनेट के गठन के लिए मंत्रियों ने नाम फाइनल होना अभी बाकी है। जिसके लिए आज बघेल राहुल गांधी के साथ बैठक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अगले 24 घंटे शीतलहर की चपेट में रहेगा समूचा उत्तराखंड, बढ़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड..
वही दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल गठन के लिए शुक्रवार दोपहर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और मोतीलाल वोरा से मुलाकात की।दिल्ली जाने से पहले गुरुवार को सीएम बघेल ने कहा था कि वे मंत्रियों की लिस्ट लेकर ही लौटेंगे। बघेल रविवार लौट सकते हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश 68 में से सिर्फ 13 विधायकों को ही मंत्री बना सकते हैं।