सीएम भूपेश बघेल महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा में हुए शामिल
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में छेरापहरा की रस्म पूरी कर सोने की झाड़ू से बुहारी लगाकर रथ यात्रा की शुरुआत की। श्रीमंदिर से महाप्रभु जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को पहांडी यात्रा करते हुए रथ तक लाया गया ।
यह भी पढ़ें: कैबिनेट में लगी मुहर, बस्तर में हर परिवार को भूपेश सरकार देगी दो किलो गुड़
मुख्यमंत्री बघेल ने महाप्रभु की आरती की। मुख्यमंत्री इसके पहले श्रीमंदिर की यज्ञ शाला के अनुष्ठान में शामिल हुए और श्रीमंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली तथा प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना की।