सीएम भूपेश बघेल ने किया छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय का लोकार्पण

सीएम भूपेश बघेल ने किया छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय का लोकार्पण

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अटल नगर के सेक्टर-24 में छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के नए कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। कार्यालय भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। भवन में भू-तल सहित चार मंजिले है। भवन की लागत लगभग 12 करोड़ रूपए है। भवन का निर्माण अटल नगर विकास प्राधिकरण के द्वारा किया गया है।

यह भी पढ़ें: शहीदों के बलिदान का आज सीएम होगी करेंगे सम्मान, परिजनों को देंगे नौकरी का नियुक्ति पत्र

इस अवसर पर निगम की परिचयात्मक बैठक हुई, जिसे सम्बोधित करते हुए खाद्य मंत्री अकबर ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के 65 लाख परिवारों को 35 किलो चावल देने का वादा किया है। इसे पूरा करने में नागरिक आपूर्ति निगम की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं खाद्य मंत्री ने समस्त अधिकारी-कर्मचारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।