सीएम भूपेश बघेल ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर किया गहरा दुःख व्यक्त

सीएम भूपेश बघेल ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर किया गहरा दुःख व्यक्त

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने स्वर्गीय पर्रिकर के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। बता दें कि लंबी बीमारी के बाद रविवार को गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रीकर का निधन हो गया। पिछले दो दिनों से उनके स्‍वास्‍थ्‍य की हालत बहुत खराब हो गई थी। पर्रीकर के निधन पर भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्‍तार अब्‍बास अंसारी, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी प्रयागराज दौरे पर, संगम तट पर पूजा-अर्चना के बाद बड़े हनुमान के दरबार पहुंची प्रियंका

एक साल से पैनक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे 63 वर्षीय मनोहर पर्रीकर सबसे पहले 14 फरवरी, 2018 को बीमार पड़े थे। इसके बाद उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। अगले दिन उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया। कुछ दिनों तक उनका अमेरिका में इलाज चला।