सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा, अब तीन नहीं पांच दिन होगा राज्य स्थापना दिवस
रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर चल रहा राज्योत्सव अब तीन की बजाय पांच दिन का होगा। शनिवार को राज्योत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि दिल्ली के प्रगति मैदान में लगने वाले व्यापार मेले की तर्ज पर राज्योत्सव का आयोजन किया गया है। यहां काफी भव्य और आकर्षक पंडाल लगे हैं, इसलिए तीन दिन का समय काफी कम है।
वहीं इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राज्यपाल का कथन आदेश होता है। इसलिए राज्योत्सव अब तीन की बजाय पांच दिन का होगा।
आप सभी को बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि आदरणीया राज्यपाल महोदया जी की भावना के अनुरूप राज्योत्सव का कार्यक्रम 2 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है।
आप सभी सपरिवार पहुंचें और आपके अपने राज्योत्सव का आनंद लें।#CGRajyotsav2019
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 2, 2019
ये भी पढ़ें:सीएम भूपेश बघेल ने सुराजी गांव योजना के प्रशिक्षकों को किया सम्मानित