सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्षेत्र के लिए 527.28 लाख रुपये की लागत की विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही करीब 224.39 लाख रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वो उन्हीं विकास योजनाओं की घोषणा करेंगे, जिन्हें समय पर पूरा भी किया जा सके।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पहाड़ में स्वास्थ्य सेवा को पटरी पर लाना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए एक हजार डॉक्टर पर्वतीय जिलों में भेजे जा चुके हैं। एनजीटी के कारण जिन गांवों में विद्युतीकरण में रोड़ा लग रहा था, अनुमति लेकर उन बिजली विहीन गांवों को रोशन करने का काम शुरू कर दिया है।
राज्य के 13 गांवों में किया विद्युतीकरण
उन्होंने बताया कि राज्य के 13 गांवों में विद्युतीकरण कर दिया गया है। शेष 32 गांवों को भी मई तक बिजली से जोड़ दिया जाएगा। मरचूला में पर्यटन विकास को चार लाख की लागत से क्रोकोडायल पार्क बनेगा। इस दौरान सीएम ने स्यालदे तहसील भवन की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि सरकार एक ऐसा विद्यालय बनाऐगी जिसमें पूरे प्रदेश के होनहार विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। अप्रैल माह तक हर गांव को बिजली से जोड़ने की बात भी उन्होंने मंच से कही। उन्होंने तहसील स्याल्दे में भवन निर्माण की घोषणा एवं तहसील सड़क मार्ग के डामरीकरण करने की घोषणा कर लोगों को संतुष्ठ करने का प्रयास किया।