
IELTS क्लियर करना हुआ आसान, बच्चों को मिली कानन इंटरनेशनल की सौगात | Nation One
आज के समय में विदेश जाने का सपना हर एक युवा रखता है, विदेश का नाम सुनकर ही उनकी आँखों में एक अलग सी चमक देखने को मिलती है। लोग विदेश घूमने, पढ़ने, व्यापार करने के लिए जाते है और वहाँ जाकर अपने माता पिता और देश का नाम रोशन करना चाहते है।
विदेश जाने की प्रक्रिया–
जैसा की आपको पता है विदेश जाने के लिए IELTS की परीक्षा पास करना कितना महत्वपूर्ण होता है। वहीं हम पहले ही आपको कानन इंटरनेशनल के बारे में अवगत करवा चुके है। कानन इंटरनेशनल का मकसद केवल पढ़ाना नही बल्कि आपकी पर्सनालिटी डेवलपमेंट और सैटिस्फैक्शन भी है।

IELTS की परीक्षा क्लियर करना बच्चों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण माना जाता है जिसको आसान बनाने के लिए कई इंस्टीट्यूट्स काम कर रहे है लेकिन कानन इंटरनेशनल उन सब इंस्टीट्यूट्स में से सबसे सर्वसेष्ठ माना गया हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि हम ये इतने विश्वास से कैसे कह रहे है। दरअसल हमारे संवादाता ने कानन इंटरनेशनल देहरादून पर विसिट करके व रिसर्च कर सब जानकारी ली है।

IELTS के पहले प्रयास में 6.5 बैंड या उससे अधिक अंक पाना चाहते हैं तो बता दें कि कानन इंटरनेशनल इसे संभव बना सकता है। कानन इंटरनेशनल न केवल IELTS की Coaching उपलब्ध करा रहा है बल्कि आपको काफी छूट भी देने का वादा कर रहा है।
कानन इंटरनेशनल ने कनाडा, अमरीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यू ज़ीलैण्ड के हज़ारों छात्रों के साथ काम करने के बाद समझा कि बहुत से भोले-भाले बच्चों को IELTS Coaching के नाम पर लूटा जा रहा है। उनका समय तो बर्बाद हो ही रहा है, पैसा भी डूब रहा है जो कि नहीं होना चाहिए। इसलिए कानन कम फीस में बेस्ट अनुभव देकर लोगो का विश्वास जीतना चाहता है।

कानन की खास बात यह है कि यह आपका समय व पैसा दोनो ही बर्बाद नही होने देगा क्योंकि व्यक्तिगत सैटिस्फैक्शन के लिए कानन का पहला कदम ही फ्री काउंसलिंग है, जिसमे आपकी सभी शंका को हटाया जाएगा। बता दें कि काउंसलिंग अनुभवी शिक्षकों द्वारा करवाई जाती है।
हम आवेदकों को कानन इंटरनेशनल की सलाह इसलिए देना चाहते हैं क्योंकि हम कानन की परख कर चुके है। कानन के कुछ खास फायदे भी है –
- कानन स्पेशल प्री डिपार्चर सेशन बच्चे व माता – पिता के लिए
- संदर्भ के लिए विशेष छूट
- शिक्षण शुल्क भुगतान में सहायता
- दुनिया भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के साथ सीधी साझेदारी
तो देरी किस बात की है, जितना जल्दी करेंगे आप अप्लाई, कानन करेगा आपकी उतनी भलाई
कानन इंटरनेशनल के सभी ऑफर और पूछताच करने के लिए डाएल करे –— 9557722747 या 7088881419
Visit- https://www.facebook.com/KananInternationalDehradun
बता दे कि कानन इंटरनेशनल 25 साल की सबसे पुरानी कंपनी है और सबसे अनुभवी विदेशी शिशा सलाहकारो में से एक है। जो शिक्षार्थियों के लिए समाधानों के साथ उनकी शिक्षा यात्रा में हर बिंदु पर समर्थन करती है।