राष्ट्रीय गंगा उत्सव पर हरिद्वार में नगर निगम और वन विभाग का सफाई अभियान | Nation One

राष्ट्रीय गंगा उत्सव के अवसर पर हरिद्वार में गंगा सफाई अभियान एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। डामकोठी के पास शिव घाट पर गंगा महोत्सव के उपलक्ष्य में सफाई अभियान एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया और बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरुस्कार भी दिया गया। हरिद्वार के मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह और वन विभाग की टीम के साथ ही सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने गँगा से प्लास्टिक कपड़े समेत गंदगी को बाहर किया।

इस मौके पर हरिद्वार के मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने कहा कि, श्रद्धालु हरिद्वार गंगा जी में स्नान करने आते हैं। उनका स्वागत करते है लेकिन कोई भी श्रद्धालु गंगा जी में अपने पुराने कपड़े और प्लास्टिक का सामान न डालें। ऐसा करने से गंगा और भी अपवित्र होती जा रही है।

उन्होंने इस मौके पर आम नागरिकों से भी निवेदन किया की अगर कोई श्रद्धालु गंगा में गंदगी डालते हुए दिखाई दे तो उसे रोके। गंगा को साफ करने में नगर निगम की सहायता करें। आम जनमानस के सहयोग से ही हम सब मिलकर गंगा को साफ कर पाएंगे अन्यथा गंगा में जितनी सफाई की जाए उतनी कम है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि हर रविवार को कई संस्थाओं द्वारा गंगा सफाई अभियान लगातार चलाया जाता है।