यूपी में उपचुनाव के लिए सीटों पर प्रत्य़ाशी उतारने को बीजेपी में मंथन | Nation One
लखनऊः उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाले उप चुनाव की तिथि नजदीक आते ही सरगर्मियां शुरू हो गई हैं. भारतीय जनता पार्टी ने बैठक कर प्रत्याशियों को लेकर मंथन किया. तय हुआ कि, हर सीट पर दो या तीन संभावित नामों का पैनल तैयार करके राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजा जाए, इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को अधिकृत किया गया. अंतिम फैसला दिल्ली में होगा लेकिन, चुनावी तैयारी की गति बढ़ाने के लिए बैठक में एक राय बनी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी और स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार शाम आधा घंटे से अधिक चली बैठक में सीटवार संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. स्थानीय समीकरणों के अलावा विपक्ष की ओर से घोषित उम्मीदवारों को भी ध्यान में रखा गया. सभी सातों क्षेत्रों में गए वरिष्ठ नेताओं द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट का अवलोकन भी किया. संभावित नामों पर विचार के बाद दो या तीन संभावित उम्मीदवारों के पैनल भी तैयार किए गए. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को अधिकृत करते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व को पैनल भेजने का निर्णय लिया. दिल्ली से आए राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी बैठक में मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सीटों पर जीत हासिल करने के लिए संपर्क अभियान को गति देने के साथ विपक्ष की तैयारी पर भी नजर रखने को कहा. महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने बूथ स्तर पर संगठनात्मक तैयारी मजबूत करने के साथ नियमित संवाद बनाए रखने तो उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने आपसी समन्वय बनाए रखने पर बल दिया. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का कहना था कि कार्यकर्ताओं के आत्मविश्वास को बनाए रखने की जरूरत है. बैठक में सलिल विश्नोई व संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे. दिल्ली से आए राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की.
प्रत्याशी चयन का अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ा
पर्यवेक्षकों से प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री संगठन ने अलग-अलग वार्ता करके प्रत्येक विधानसभा सीट के बारे में विस्तार से पड़ताल की. जो सीटें विधायकों के निधन से रिक्त हुई हैं वहां उनके परिवारीजन के नामों पर भी विचार किया गया. सूत्रों का कहना है कि जातीय व स्थानीय समीकरणों को देखकर अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व पर ही छोड़ दिया.
इन-इन सीटों पर होगा उपचुनाव
आपको बता दें, उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव तीन नवंबर को होंगे. नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. जिन सात सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें वेस्टर्न यूपी की टूंडला (फिरोजाबाद), बुलंदशहर, नौगांवा सादात (अमरोहा) सेंट्रल यूपी की घाटमपुर(कानपुर) बांगरमऊ (कानपुर नगर), बांगमऊ (उन्नाव) और ईस्ट यूपी की मल्हनी (जौनपुर), देवरिया सदर सीटें शामिल हैं.
रामपुर जिले की स्वार सीट पर उपचुनाव की तारीख घोषित नहीं की गई है. यहां से विधायक रहे सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता जन्मतिथि विवाद में निरस्त कर दी गई थी. उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर अब्दुल्ला आजम को चुनाव लड़ने से छह साल के लिए प्रतिबंधित करने की सिफारिश की है. इस पर फैसला होना बाकी है.