चिराग का जेडीयू प्रमुख पर हमला, अगर नीतीश जीते तो हार जाएगा बिहार | Nation One
पटनाः बिहार चुनाव में अकेले लड़ने के लिए तैयार लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को अपनी पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट ‘बिहार फर्स्टा, बिहारी फर्स्टै’ जारी किया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फिर से हमला बोलते हुए कहा कि, अगर गलती से भी नीतीश कुमार जीतते हैं तो बिहार हार जाएगा.
एलजेपी के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार का उस गति से विकास करने में असफल रहे हैं, जिस गति से अन्य राज्यों का विकास हुआ है और जैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्पना की.
लोजपा का विजन डॉक्यूमेंट ‘बिहार फर्स्टै, बिहारी फर्स्टा’ जारी करते हुए चिराग ने कहा कि 15 साल से सत्ता में रहने के बाद भी वे नाली-गली और खेत में पानी पहुंचाने की जो बात कर रहे हैं उसके विकास का कोई संकेत नहीं है. ये सब बुनियादी जरूरतें हैं, जो सालों पहले हो जाना चाहिए था.
उन्होंने दृष्टि पत्र में समान काम-समान वेतन लागू करने, युवा आयोग का गठन करने का वादा किया है. कहा कि माइग्रेशन यानि पलायन राज्य में सबसे बड़ा मुद्दा था और यह महामारी के दौरान स्पष्ट हो गया लेकिन, राज्य के पास इसकी जांच की कोई योजना नहीं है. उनकी पार्टी ने सत्ता में आने पर रोजगार पोर्टल बनाने की बात कही ताकि, रोजगार लेने वाला और देने वाला सीधा जुड़ सके.
आपको बता दें, लोजपा इस बार 137 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसने नीतीश कुमार की जद (यू) द्वारा लड़ी जा रही सभी सीटों पर भाजपा के बागियों सहित अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिससे बिहार विधानसभा चुनाव में एक नया मोड़ आया है और मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.
यह भी पढ़ें
रामविलास पासवान के श्राद्ध में पहुंचे नीतीश, चिराग ने पांव छूकर लिया आर्शीवाद स्वर्गीय रामविलास पासवान का श्राद्धकर्म मंगलवार को पूरे रिति-रिवाज के साथ उनके कृष्णापुरी आवास में संपन्न हुआ. इसके बाद पार्टी प्रदेश क्रर्यालय में ब्रह्मभोज व श्रद्धांजलि सभा हुई.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई केंद्रीय मंत्री और विभिन्न दलों के नेताओं ने पार्टी कार्यालय पहुंच कर स्वर्गीय पासवान की तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.
मुख्यमंत्री ने शोक-संतप्त परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी. रामविलास पासवान के श्राद्धकर्म में राज्य के विभिन्न जिलों समेत कई प्रदेशों से नेता और कार्यकर्ता भी पहुंचे थे.