LAC पर 1-2 किलोमीटर पिछे हटी चीनी सैना, तनाव अभी भी जारी, पढ़े पूरी खबर | Nation One
खबर आ रही है की लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल(LAC) पर चीनी सेना ने गलवान घाटी से अपने टेंट वापस हटा लिए हैं। बता दे की मई के बाद से फिंगर 4 के पास चीनी सेना ने बड़ी संख्या में टेंट लगाए थे। लेकिन भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि अभी भी झड़प वाली जगह पर चीनी सेना के बख्तरबंद वाहन मौजूद हैं। ऐसे में भारतीय सेना और सर्तक हो गई है।
खबरों के मुताबिक से पता चला है की गलवान, गोगरा और हॉट स्प्रिंग एरिया में भी चीनी सेना के भारी वाहनों अभी भी हैं। वही एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मौसम भी चुनौती बना हुआ है, वहीं गलवान नदी भी उफान पर है। इसलिए अभी यह साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता कि चीनी सैनिक बातचीत में बनी सहमति के आधार पर ही पीछे गए हैं या फिर मौसम की चुनौती की वजह से ऐसा किया है।
चीनी सेना के बैक ऑफ में ये बातें ध्यान देने वाली हैं..
- पैंगोंग झील के पास फिंगर 4 में चीनी सेना के पीछे हटने का ये पहला संकेत है।
- चीन ने अभी यहां से पूरा जमावड़ा नहीं बल्कि कुछ हदतक मौजूदगी हटाई है।
- चीन ने फिंगर 4 पर अपनी पॉजिशन को कुछ हिस्सों में बांट लिया है।
- फिंगर 4 के पास चीन ने करीब अपनी 62 नई पोस्ट को हटा लिया है।
- 10 मई के बाद से चीन ने करीब 300 नई पॉजिशन तैनात कर ली थीं।