
PUBG समेक 118 ऐप बैन के फैसले पर बौखलाया चीन, जताया सख्त ऐतराज | Nation One
सीमा पर चीनी सेना के साथ जारी तनातनी के बीच भारत ने चीन पर एक और ‘डिजिटल स्ट्राइक’ की है। भारत सरकार ने बीते दिन PUBG समेत 118 चीनी मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा दिया है। इनमें Baidu, APUS लॉन्चर प्रो जैसे ऐप शामिल हैं। वहीं भारत की ओर से उठाए गए इस कदम के बाद चीन बौखला गया है।
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने भारत के इस कदम पर गंभीर चिंता जताई है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि भारत का ऐप पर बैन लगाना चीनी निवेशकों और सर्विस प्रोवाइडरों के कानूनी हितों का उल्लंघन करता है। चीन इसको लेकर गंभीरतापूर्वक चिंतित है और पूरजोर विरोध करता है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब भारत ने चीनी ऐप्स पर बैन लगाया हो। वो भी तब जब बॉर्डर पर दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बरकरार है। इससे पहले गलवान घाटी में तनाव के बाद भारत ने टिकटॉक समेत 59 ऐप्स पर बैन लगाया था और अब पबजी समेत 118 ऐप्स पर बैन लगा है।
इतना ही नहीं सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत की ओर से बीते कुछ वक्त में कई चीनी कंपनियों को दिए टेंडर रद्द हुए हैं। कुछ विशेष क्षेत्रों में चीनी कंपनियों की एंट्री पर भी रोक लगी है।