China : चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिग की ताजपोशी में जमकर बवाल हुआ हैं , बैठक से पूर्व राष्ट्रपति हूं जिंताओं को जबरजस्ती बैठक से बाहर निकाल दिया गया हैं।
जिनपिंग ने अपने विरोधी चीन के पीएम ली कचीयांग को केंद्रिय कमेटी से बाहर निकाल दिया हैं। पूर्व में चीनी राष्ट्रपति के खिलाफ आवाज कम्युनिस्ट पार्टी में उठा रहे हैं। बैठक की गतिविधि का वीडीयो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं।
China : जबरजस्ती उठाया गया हूं जिंताओ को
चीनी राष्ट्रपति शी चिंगपिंग की चीन के ग्रेट होल में ताजपोशी हो रही हैं , तभी उनकी बगल में बैठे पूर्व राष्ट्रपति हूं जिंताओ को दो व्यक्तियों ने जबरजस्ती उठाकर बैठक से बाहर कर दिया।
लेकिन उन्हें बैठक से क्यों उठाया गया हैं, इसकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई हैं। हालांकि चीन में काफी दिनों से चीनी राष्ट्रपति के खिलाफ आवाज व्याप्त हो रही हैं।
China : पीएम को केंद्रिय कमेटी से हटाकर प्रभाव को किया गया कम
कचीयांग के विरोधीभाव होने के कारण उन्हें जिंगपिंग के निर्देश पर केंद्रिय कमेटी से हटा दिया गया है। ताकि कम्युनिस्ट पार्टी में उनका प्रभाव कम होता चला जाएगा।
जिनपिंग ने अपनी राह में रोड़ा हटाने के लिए ऐसा किया हैं , ताकि आने वाले समय जिनपिंग के खिलाफ उठने वाले स्वर को आसानी से दबाया जा सके।
आपको बता दे की चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो बैठक पांच साल में एक बार होती हैं, जिसमें संविधान संशोधन सहित कई प्रस्तावों पर मुहरा लगाई जाती हैं।
इसी बैठक में देश के विकास का रोड़मैप तैयार किया जाता हैं , इस बैठक में चीन के सभी पोलित ब्यूरों सदस्य हिस्सा लेते हैं।
Also Read : Joe Biden-Xi Jinping : फोन पर हुई बात के बाद चीन ने अमेरिका को दी धमकी, कहा – आग से ना खेलें | Nation One