दर्द से राहत देगी मिर्च से बनी दवा

वाशिंगटन 


मिर्च का नाम सुनते ही तीखेपन का एहसास होने लगता है क्योंकि तेज मिर्च खाने से पूरा शरीर झुनझुना जाता है। इसके अलावा जरा सी असावधानी और आंख, नाक और कान समेत पूरा मुंह लाल कर देती है। मिर्च न केवल खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि इसमें कई जबरदस्त औषधीय गुण भी हैं। एक ताजा शोध में  मिर्च से दर्दनिवारक बनाने का दावा किया है, जो घुटनों के दर्द से मुव्ति दिलाएगा। एक प्रमुख दवा निर्माता कंपनी ने मिर्च के पौधे से ट्रांस कैप्सेसिन तत्व निकालने का दावा किया है, जो दर्द देने वाले फाइबर को निष्प्रिय कर देता है। यह दवा दर्द की जगह पर इंजेक्शन के जरिये दी जाएगी। खास बात यह है कि दवा की एक खुराक लेने के बाद मरीज को छह माह के लिए दर्द से राहत मिल जाएगी। इस दवा का परीक्षण घुटनों में ऑस्टियोआर्थराइटिस (गठिया)के 175 जटिल मरीजों पर किया गया।  इस बीमारी में कार्टिलेज को क्षति होती है, साथ ही दर्द, सूजन और शरीर का वह जोड़ लगभग निष्प्रिय हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *