रुडकी में बालचंदवाला गांव में चल रहे एनएसएस शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवियों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। स्वयंसेवियों ने तीन गांवों में रैली निकालकर पौधरोपण के लिए लोगों को प्रेरित किया।
पर्यावरण संरक्षण पर हुए कार्यक्रम
खानपुर स्थित नेशनल कन्या इंटर कॉलेज का सात दिवसीय एनएसएस शिविर इन दिनों खानपुर के बालचंदवाला गांव में चल रहा है। शिविर के तीसरे दिन बुधवार को स्वयंसेवियों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित कार्यकम प्रस्तुत किए। खानपुर के वन दारोगा राकेश सैनी ने कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए स्वयंसेवियों को वनों का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि अगर वन ही नहीं रहे तो पृथ्वी पर जीवन की संभावनाएं भी समाप्त हो जाएगी।
स्वयंसेवी शिखा, सरिता, प्रगति, शालू, रीता देवी, पंकज कुमार, सन्नी ने लघु नाटिकाएं, गीत और भाषण आदि के माध्यम से लोगों को पर्यावरण असंतुलन के साथ ही दहेज प्रथा, प्रसव पूर्ण लिंग परीक्षण व कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूक किया। बाद में स्वयंसेवियों ने कैंप कमांडर विक्की कुमार व प्राची के नेतृत्व में बालचन्दवाला तथा इससे सटे गांव भारूवाला तथा टांडा जलालपुर में रैली निकाली। रैली में ग्रामीणों से फलदार व छायादार पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने का आग्रह किया।
रैली में आरजू, प्राची, काजल, पूजा, मीनाक्षी, सुजाता, किरण, सोनम, नीलम, अनुराधा, मोहित, नितिश, दीपक आदि स्वयंसेवी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सोनी देवी, कर्मचंद बिष्ट, विकास कुमार, कमलजीत, पद्मा, बालेश, ममता, सोनिया, दिक्षिका, राहुल, दिक्षित, रजनीश, राजू, शिवानी, सानिया, देव, गोविन्दा, अभिषेक, वंशिका, सरिता, रिदिमा, स्वाति, किरण, तनिषा, लक्ष्य, लखन, संजय आदि का भी सहयोग रहा।