कासगंज जिले के कादरगंज गंगाघाट से ककोडा मैले के दौरान गायब हुए आठ वर्षीय बच्चे को चाइल्ड लाइन टीम ने परिजनों से मिलवाने में एक बडी कामयाबी हासिल की। जिससे परिजनों को खोया हुआ लाल मिलने से चेहरे खुशी से गदगद हो गये। उन्होंने चाइल्ड लाइन बाल कल्याण समिति को धन्यावाद प्रेषित किया।
बाल कल्याण समिति/न्यायपीठ कासगंज को चाइल्ड लाइन उसैत द्वारा सूचना मिली कि एक 16 वर्षीय बच्चा रोहित कासगंज जनपद के मोहनपुर कस्बा निवासी सुबेदार का यहा एक किसान के घर पर रह रहा। इस पर चाइल्ड लाइन टीम ने बच्चे को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया। बाल कल्याण समिति सदस्य हाजी डाॅ.मोहम्मद मिया, अनीता शर्मा ने परिजनों को अवगत कराकर कार्यालय में बुलाया और उन्होंने रोहित को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है बच्चा उसहैत में रहकर एक किसान के घर में काम करता था।
रोहित के परिजनों को जब बच्चे की मिलने की खबर मिली तो वह फूले नहीं समाए, और उन्होंने आनन-फानन में रोहित को लिखी पढ़ी में अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। परिजनों ने बताया कि रोहित का पिता चाट पकोडे के हथठेला लगाता है। वह आठ वर्ष पूर्व ककोडा मेले में ठेला लगाने गए हुए थे, तभी रोहित अचानक गायब हो गया था। जिसे चाइल्ड लाइन ने बरामद किया है।