मुख्यमंत्री के सुरक्षा सलाहकार ने प्रेमचंद अग्रवाल से की शिष्टाचार भेंट | Nation One
देहरादून : मुख्यमंत्री के सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर) जयवीर सिंह नेगी ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से विधानसभा भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र के सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न विषयों पर सुरक्षा सलाहकार से वार्ता की।
भेंट वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी के कमांडेंट के पद से सेवानिवृत्त हुए जयवीर सिंह नेगी को मुख्यमंत्री के सैन्य एवं सीमांत क्षेत्र सुरक्षा का सलाहकार नियुक्त होने पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सुरक्षा सलाहकार के पद पर उनके अनुभव एवं कुशलता का लाभ उत्तराखंड राज्य को प्राप्त होगा।