परीक्षाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही ये बड़ी बात, पढ़े पूरी खबर | Nation One
पूरे देश में फैले कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाएं करवाना काफी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सभी के स्वास्थ्य का हवाला देकर परीक्षा को टालने के लिए कार्ट में कई याचिकाएं भी डाली जा रही है। चाहे वह पहले सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर हो या कॉलेज यूनिवर्सिटी की फाईनल ईयर की परीक्षा को लेकर।
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक राज्य के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान भीड़ इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अगर ज़रूरत हो तो और ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं।
बता दें कि राज्य में कोविड-19 के काफी मामले होते हुए भी हाल ही में राज्य में बीएड प्रवेश परीक्षा करवाई गई थी। राज्य में अधिकारियों ने इसको एक बड़ी सफलता के रूप में देखा। राज्य में और भी तमाम परीक्षाएं होनी हैं।
पहले राज्य सरकार ने कहा था कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक राज्य में परीक्षाएं नहीं करवाई जाएंगी ऐसे में लोक सेवा आयोग की भी तमाम परीक्षाएं रुकी हुई थीं लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि उन्हें भी करवाया जाएगा।