मुख्यमंत्री तीरथ को अचानक दिल्ली से आया बुलावा, राज्य में सियासी चर्चा हुई गर्म | Nation One
देहरादून : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हाईकमान के बुलावे पर बुधवार को दिल्ली रवाना होने जा रहे हैं। सीएम ऑफिस के सूत्रों की मानें तो सीएम सुबह 10:30 बजे रवाना होंगे, प्रदेश की राजनीति में कयासबाजी का दौर शुरू है, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सीएम का अचानक दिल्ली बुलाया जाने पर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति और उनके चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा की जा सकती है।
तीन दिवसीय भाजपा के चिंतन शिविर के बाद मुख्यमंत्री तीरथ रावत को अचानक पार्टी आलाकमान द्वारा दिल्ली बुलाया गया है जबकि बुधवार को प्रदेश में मुख्यमंत्री के कई कार्यक्रम होने थे, जिसमें उन्हें राज्यमंत्री रेखा आर्य के विभागों से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत करनी थी।
इसके अलावा सचिवालय में शासकीय कार्य भी निपटाने थे, लेकिन इस तरह से अचानक उन्हें दिल्ली बुलाये जाने से सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
दरअसल उत्तराखंड के सियासी गलियारों में इस बात की काफी चर्चा है कि 9 सितंबर तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को विधानसभा चुनाव लड़ना है लेकिन कई लोगों के द्वारा दावा किया जा रहा है कि तब तक चुनाव आयोग राज्य में किसी तरह का कोई उपचुनाव नहीं करवाने वाला है।
हालांकि बीजेपी और खुद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उपचुनाव लड़ने की बात कही है, इस सब के बीच राज्य में बीजेपी के कुछ नेताओं के गुट सक्रिय हो गए हैं जो अपने अपने नेता को आने वाले समय में मुख्यमंत्री बनने की बात कह रहे हैं।
इसको देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की दिल्ली यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। हालांकि उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष मदन कौशिक इस बात का दावा कर रहे हैं कि उत्तराखंड में जल्द ही उपचुनाव होगा और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत उपचुनाव लड़ेंगे।
कौशिक ने दावा किया है कि जल्द ही चुनाव आयोग उत्तराखंड में उपचुनाव करवाएगा। गौरतलब है कि राज्य में यदि 9 सितंबर तक चुनाव नहीं होता है तो या तो बीजेपी को किसी और को मुख्यमंत्री बनाना पड़ेगा या राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना पड़ेगा।