डोईवाला के लिए मुख्यमंत्री ने की ये घोषणाएं
डोईवाला
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला स्थित राजकीय अस्पताल के उच्चीकरण के लिए 1 करोड़ 65 लाख रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने इस अस्पताल को पीपीपी मोड पर दिए जाने की भ्रांतियों को दूर करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि राजकीय अस्पताल डोईवाला में हिमालयन इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ चिकित्सकों निशुल्क इलाज करेंगे। सीएम ने आईआईटी डोईवाला को उच्चीकृत कर सेंट्रल प्लास्टिक इंस्टीट्यूट फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के रूप में विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने सूर्यधार में बाँध निर्माण के लिए 64 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए। डोईवाला क्षेत्र में खेल स्टेडियम विकसित किए जाने की भी घोषणा की।
सीएम की घोषणाएं
- डोईवाला राजकीय अस्पताल के उच्चीकरण के लिए 1 करोड़ 65 लाख रुपये स्वीकृत
- अस्पताल में हिमालयन इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ चिकित्सकों निशुल्क इलाज करेंगे
- डोईवाला में बनेगा सेंट्रल प्लास्टिक इंस्टीट्यूट फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी
- सूर्यधार में बाँध निर्माण के लिए 64 करोड़ रुपये स्वीकृत किए
- डोईवाला क्षेत्र में खेल स्टेडियम बनाया जाएगा
डोईवाला में योग दिवस पर क्री़ड़ा भारती के योग कार्यक्रम का मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि योग दिवस पर आज 200 से अधिक देशों में योग किया गया। विश्वप्रसिद्ध चीन की दीवार पर भी योग किया गया। यूनाइटेड नेशन मुख्यालय भी योगामय नजर आ रहा है। आज भारत योगा के नाम से जाना जा रहा है। योग शरीर की सक्रियता को बढ़ाने में सहायक है। यह बुद्धि और चैतन्य के लिए परम साध्य विद्या के रूप में प्रयोग में लाया जा रहा है। योग हमारी संस्कृत भाषा से जुड़ा हुआ है। इसलिए योग के साथ संस्कृत का भी प्रचार हो रहा है। योग को दुनिया में सिर्फ जाना ही नहीं बल्कि अपनाया भी है। ऋषिकेश योग की अघोषित राजधानी है। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि ऋषिकेश देहरादून में स्थित है और इससे देहरादून को विश्व में अलग पहचान मिली है। योग को अपनाकर निरोग रहा जा सकता हैं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल भी उपस्थित थे।