मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने औरंगाबाद करमाड रेल हादसा पर गहरा दुख व्यक्त किया | Nation One

महाराष्ट्र के औरंगाबाद-जालना रेल लाइन के करमाड स्टेशन पर हुए रेल हादसे में 14 मजदूरों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख प्रकट किया है।

मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद के पास पटरी पर सो रहे 14 मजदूरों की मालगाड़ी दुर्घटना में मौत अत्यंत दु:खद है। यह दुर्घटना घर जाने की चाह रखने वाले इन मजदूरों के प्रति हमारी संवेदनशीलता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाती है। ईश्वर सभी मत्कों की आत्मा को शांती प्रदान करे

साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए इस घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।