मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दोपहर राजधानी रायपुर के शंकरनगर चौराहे से आकाशवाणी मार्ग में 2.2 किलोमीटर लंबी सड़क के डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। लगभग 96 लाख रूपए की लागत से यह कार्य पूर्ण किया जाएगा। नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, विधायक द्वय सत्यनारायण शर्मा और कुलदीप जुनेजा सहित अनेक जनप्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे।