बीजापुर में हुए नक्सली हिंसा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की कड़ी निंदा
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत केशकुतूल गांव में आज सुबह हुई नक्सली हिंसा की कड़ी निंदा की है। उन्होंने मुठभेड़ में शहीद सीआरपीएफ के तीन जवानों और एक बालिका की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों को त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: झत्तीसगढ़ में CRPF और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक महिला की मौत
ज्ञातव्य है कि नक्सलियों ने यहां एम्बुश के माध्यम से घात लगाकर हमला किया था और फायरिंग की थी। नक्सली घटना के चपेट में आने से एक बालिका भी घायल हुई है। जिसका इलाज चिकित्सालय में किया जा रहा है।