मुख्यमंत्री बघेल और राज्यपाल ने खेल विकास प्राधिकरण के लोगों का किया विमोचन
स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग आगाज रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में हुआ। समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके सहित विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन करके किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उड़के ने युवा महोत्सव के मंच से छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण के लोगों का विमोचन किया।
कार्यकर्म के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यपाल राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उड़के ने युवा महोत्सव में ‘मोर रायपुर-स्वच्छ रायपुर’ गीत गाने वाले दिव्यांग बच्चों समुन यादव, रूपवर्षा, वसुंधरा और अभिनन्दन को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।