मुख्य चिकित्सा अधिकारी और ड्रग्स इंस्पेक्टर ने क्लीनिको और मेडिकल स्टोर्स पर की छापेमारी | Nation One
कोरोना वायरस संक्रमण देश में ना फैले इस कारण पुरे देश को लॉक डाउन किया गया है। वही कोरोना के खिलाफ इस जंग में डॉक्टर्स अपनी अहम भूमिका निभा रहे है। बावजूद इसके हरिद्वार शहर और देहात भर में स्वास्थ विभाग की आंख के नीचे कई झोला छाप डॉक्टर अपने क्लीनिक चला रहे है जो कि मरीजो की जान के साथ सीधा-सीधा खिलवाड़ है।
आपको बता दे हरिद्वार के कई छेत्रो में ऐसे फर्जी डॉक्टर और मेडिकल स्टोर्स संचालक अपनी दुकान खोले बैठे है। हालांकि मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार और ड्रग्स इंस्पेक्टर द्वारा बार बार मिल रही झोलाछाप डॉक्टर्स व अवैध क्लीनिकों की शिकायतों के चलते आज क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। जिसके चलते उन सभी लोगो की दुकाने सीज की गई जो अवैध तरीको से दुकान संचालित कर रहे थे। जिनके पास ना ही डिग्री थी और ना ही कोई डिप्लोमा। हालांकि अचानक की गई कार्यवाही के बावजूद भी अधिकतर झोलाछाप मेडिकल व क्लिनिक बन्द कर भागने में सफल रहे।
आज झोला छाप क्लिनिक और मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी सरोज नैथानी ने कारवाई करते हुए हरिद्वार में कई जगह छापेमारी कर कई क्लीनिकों पर ताला लगाया और उन्हें नोटिस देकर नोटिस का जवाब भी माँगा है।
झोला छाप डॉक्टर्स पर की गई कारवाई पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सरोज नैथानी का कहना है कि हमें लगातार शिकायतें मिल रही थी कि रोशनाबाद में अयोग्य लोग क्लीनिक और मेडिकल खोल कर बैठे हुए है। आज रोशनाबाद में कार्यवाही कर ऐसे आठ क्लीनिक बंद किये गए है जो की पूर्ण रूप से अवैध थे। जबकि अधिकतर झोला छाप मौके से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि कुछ लोग ऐसे भी पाए गए जो आयुर्वेदिक क्लीनिक के नाम एलोपैथिक औषधियां बेच रहे थे और दो क्लिनिक का पंजीकरण भी नही था। एक बड़ी बात ये भी सामने आई है की डॉ लाल पैथ लैब के नाम से रक्त संग्रह केंद्र (ब्लड कलेक्शन सेंटर) चला रहे है। जो व्यक्ति वहाँ मरीजों का सैंपल लेता था वह मैट्रिक पास है जो की हैरान करने वाली बात है।
वही बहादराबाद और शिवालिक नगर क्षेत्र में औचक निरीक्षण करने पहुची ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती का कहना है कि आज मेरे द्वारा हरिद्वार के मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि कई मेडिकल स्टोर्स बिना डॉक्टर के पर्चे के दवाई बेच रहे थे। इसमे तीन मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है। एक मेडिकल स्टोर को अनियमितताओं के चलते ताला लगाया गया है वही निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर्स को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए है।
कोरोनावायरस संक्रमण के समय भी हरिद्वार में झोलाछाप डॉक्टरों और मेडिकल स्टोर्स की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। जहां बिना पंजीकृत किए ही इन झोलाछाप डिक्टर्स के द्वारा हरिद्वार में अपने क्लीनिको का संचालन किया जा रहा है तो वही कई मेडिकल स्टोर्स बिना डॉक्टर के पर्चे के ही लोगो को दवाई बेच रहे है।
आज एक बार फिर सीएमओ और ड्रग्स इंस्पेक्टर ने ऐसे क्लिनिको और मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ कार्रवाई की है और इन को बंद कराया है। यही नहीं इन क्लीनिक स्वामी को नोटिस जारी कर अनियमितताओं का जवाब भी मांगा है।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट