इंदौर: इंदौर में आयोजित नेशनल स्पोर्ट क्लाइंब कॉम्पिटिशन में जहां देश के विभिन्न राज्यों के खिलाडियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, तो वही छत्तीसगढ़ के माउंटेन मैन- राहुल गुप्ता के अनुसार माउंटेन मैन फाउंडेशन के प्रोजेक्ट- छत्तीसगढ़ क्लाइम्बिंग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से पहली बार बिलासपुर, रायपुर एवं रायगढ़ जिले से 8 खिलाड़ियों की टीम का गठन कर इंदौर भेजा गया। इन्होने इस खेल में हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में राज्य की टीम ने कोई मेडल तो नहीं जीता लेकिन अपनी खेल भावना से सभी का दिल जीतने में कामयाब रही। राज्य की 8 सदस्यीय टीम जिसमें 2 सीनियर खिलाड़ी तथा 2 जूनियर खिलाड़ी और 3 सब जूनियर खिलाड़ी थे।
सब जूनियर टीम के तीनों खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया तथा साथ ही जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों ने भी सेमीफाइनल तक का सफर तय किया सीनियर बालक वर्ग से यशवंत जायसवाल, वीरेंदर विक्रम चौधरी, नितीश सिंह, संजीव पटेल जूनियर बालक वर्ग से डोल कुमार पटेल, गोपेश पटेल, सब जूनियर बालक वर्ग से अमन शर्मा सब जूनियर बालिका वर्ग से आकांक्षा दाश, मंजू बरिहा क्षमा सिंह राजपूत (कोच) एवं रश्मि सतपति (मैनेजर) के नेतृत्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य की टीम इस खेल में हिस्सा लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
छत्तीसगढ़ के माउंटेन मैन राहुल गुप्ता जी इस टीम की प्रदर्शन से बहुत ही खुश है साथ ही कहते है की यह खेल हमारे राज्य के लिए नया है और अब ओलंपिक में भी जुड़ चुका है तो राज्य सरकार और खेल मंत्रालय से मेरी ये गुज़ारिश है कि जो बच्चे बिना पूरी तैयारी के इतना अच्छा प्रदर्शन कर सकते है अगर उनको राज्य सरकार द्वारा स्पोर्ट क्लाइम्बिंग की खेल संरचना मुहैय्या कराई जा सके तो वो राज्य का ही नही बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करेंगे।