राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण का हुआ गठन, सीएम बघेल होंगे अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ में खेल और युवाओं को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण का गठन कर दिया है। यह छत्तीसगढ़ सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 के तहत पंजीकृत हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश भगेल इसके अध्यक्ष होंगे, तो वहीं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश कुमार पटेल पदेन उपाध्यक्ष होंगे। शासन के समस्त मंत्रीगण प्राधिकरण के पदेन सदस्य बनाए गए है।
मुख्य सचिव प्राधिकरण के पदेन संयोजक और अपर मुख्य सचिव वित्त, प्रमुख सचिव गृह विभाग, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा, सचिव खेल एवं युवा कल्याण, सचिव उच्च शिक्षा, सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, आयुक्त खेल एवं युवा कल्याण इसके पदेन सदस्य होंगे।