छत्तीसगढ़: कोरोना वायरस रोकने के लिए तीन राज्यों की सीमाएं सील | Nation One

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने तीन राज्यों के साथ लगती राज्य की सीमाओं को सील करने का फैसला लिया है। वहीं बैरियर लगाकर पुलिसकर्मियों को तैनात करने से सीमावर्ती गांवों में रहने वालों के जनजीवन पर भी काफी असर पड़ा है।

दूसरी तरफ उत्तरी छत्तीसगढ़ में अनलॉक में दिखी लापरवाही से सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर जिले में फिर से लॉकडाउन प्रभावशील हो गया है। वहीं सीमा से लगे झारखंड, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमा को भी सील कर दिया गया है।

सूरजपुर के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश से जुड़े ओड़गी ब्लॉक के नवटोला को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के साथ सीमा को सील कर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जा रहा है।

बलरामपुर में भी पूर्ण लॉकडाउन 

सरगुजा के साथ बलरामपुर में पूर्ण लॉकडाउन शुरू हो चुका है। सोमवार रात 12 बजे से सूरजपुर जिले के सभी नगरीय निकाय सूरजपुर, बिश्रामपुर, जरही, भटगांव, प्रतापपुर की सीमाएं बंद की जा चुकी हैं। बता दें कि बलरामपुर जिले की सीमाएं झारखंड व उत्तरप्रदेश से जुड़ती हैं। उत्तरप्रदेश की सीमा से आने वाले वाहनों को भी वाड्रफनगर में प्रवेश नहीं मिलेगा।

 

नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट