छत्तीसगढ़: खुद को पुलिस बता कर अवैध उगाही | Nation One
अंबिकापुर: खुद को पुलिसकर्मी बता कर एक युवक द्वारा बाइक सवारों को डरा-धमका कर अवैध उगाही करने का मामला सामने आया था। एक पीडि़त ने इसकी रिपोर्ट मणिपुर चौकी में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
युवक के पास से घटना के दौरान प्रयुक्त बाइक व 53 सौ रुपए भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 170, 419, 420 के तहत कार्रवाई कर उसें जेल भेज दिया है। अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच पर शहर से लगे ग्राम लहपटरा निवासी कण्ठमनी दास व ग्राम सुंदरपुर निवासी उसका दामाद अंबिकापुर आए थे, वापस जाने के दौरान सुंदरपुर रोड स्थित फुटामुड़हा तालाब के पास एक युवक ने खुद को पुलिसकर्मी बता कर उन्हें रोक लिया और बाइक के कागजात व हेलमेट चेकिंग के नाम पर रुपए की मांग की।
युवक ने शिबु की जेब से जबरन 1 हजार रुपए व कण्ठमनी की जेब से 9 सौ रुपए निकाल लिए। दोनों पीडि़तों ने इसकी रिपोर्ट मणिपुर चौकी में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस को मुखबिर की सूचना व पतासाजी के दौरान पता चला कि एक युवक मेंड्राकला पेट्रोल पंप के पास आने-जाने वाले बाइक सवारों से रुपए वसूली कर रहा है। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर मेंड्राकला पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया है।