छत्तीसगढ़: फर्जी सीबीआई अफसर ने मंत्री लखमा से दो लाख की फिरौती मांगी

प्रदेश के उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा को वाट्सएप और फोन पर धमकी दी गई है।

किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर लखमा और उनके पीएसओ नोने सिंह को 2 लाख रुपए की फिरौती देने के लिए ब्लैकमेल कर रहा है।

पीएसओ की रिपोर्ट पर सिविल लाइंस पुलिस ने ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कर लिया है।

टीआई सुशांतो बैनर्जी ने बताया कि मंत्री कवासी लखमा को चार दिन पहले एक नंबर से कॉल आया।

उसने कहा कि उनके खिलाफ पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने सीबीआई में शिकायत की है।

उनका ऑडियो भी उनके पास है। अगर उसे पैसा नहीं मिला तो उसे वायरल कर देगा।

उनके कारनामे को लोगों को बता देंगे। पुलिस को शक है कि कॉल करने वाला बस्तर से ही जुड़ा व्यक्ति है।