छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलवादियों के बीच हुई मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। वही सुरक्षाबलों और नक्सलवादियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में 10 नक्सलवादी मारे गए। वही बीजापुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब 11 बजे भैरामगढ़ थान क्षेत्र के जंगल वाले इलाके में हुई।
यह भी पढ़ें: बजट को देखते हुए सीएम बघेल ने पीएम को पत्र लिखकर रायगढ़ का प्रस्तावित दौरा बढ़ाने का किया अनुरोध
उस वक्त विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की संयुक्त टीम नक्सलवाद विरोधी अभियान चला रही थी।गर्ग ने बताया कि अभी तक नक्सलवादियों के 10 शव मिले हैं। मौके से 11 हथियार भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है।