छत्तीसगढ़ में सेना और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, CRPF का एक जवान शहीद, एक घायल
रायपुर: छत्तीसगढ़ के खल्लारी और बोराई थाना क्षेत्र के मध्य चमेदा गांव के जंगल में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुई। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 211 वीं बटालियन के हवलदार हरिश चांद शहीद हो गये। जबकि आरक्षक सुधीर कुमार घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया की खल्लारी थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के दल को इस महीने की तीन तारीख को गस्त के लिए रवाना किया गया था।
यह भी पढ़ें: अमेठी में स्मृति ईरानी का दूसरा दिन, गौरीगंज की जनता से करेंगी वोट की अपील
जब जवान खल्लारी और बोराई थाना क्षेत्र के मध्य चमेदा गांव के जंगल में थे तब नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए हैं।