छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में दूरदर्शन की टीम पर हमला, 1 कैमरामैन और 2 जवानों की मौत…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा के आरनपुर में दूरदर्शन के क्रू पर नक्सलियों के हमला की घटना सामने आई है। बता दें कि बस्तर इलाके में विकास कार्यों को कवर करने गए दूरदर्शन के कैमरामेन की नक्सली हमले में मौत हो गई। मंगलवार की सुबह नक्सलियों की तरफ से किए गए इस हमले में दो सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए।
पुलिस ने दूरदर्शन के कैमरामेन की पहचान अच्युदानंद के तौर पर की है। जबकि, दो पुलिसकर्मी सब-इंस्पेक्टर रुद्र प्रताप और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर मंगलु के तौर पर हुई है। यह हमला दंतेवाड़ा में सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर किया गया है।
Dantewada Naxal attack: Two security personnel who were injured brought to hospital. Two security personnel and a DD cameraman lost their lives in the attack. #Chhattisgarh pic.twitter.com/ZiqbwiNbNs
— ANI (@ANI) October 30, 2018
उधर, माओवादी हमले में दूरदर्शन के कैमरामेन की मौत पर सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ा ने कहा कि वे इस दुख की घड़ी में कैमरामेन के परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि उन सभी मीडियाकर्मियों को सलाम करते हैं जो खतरनाक स्थिति में कवरेज के लिए जाते हैं। उनकी बहादुरी याद रखी जाएगी।