छत्तीसगढ़: पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों को मिल रहा लाभ

जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा चलाये जा रहे पोषण पुनर्वास केंद्र में चांपा नगर के लोग भी  लाभ उठा रहे हैं। बता दें छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा कुपोषित बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिये हर जिले में कुपोषित बच्चे को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कर हर दो घंटे में सरकारी मेनुअल के हिसाब से नास्ता खाना व विटामिन दिये जा रहे हैं।

उसी कड़ी में चांपा नगर मे पड़ताल की तो पता चला कि कुपोषित बच्चे जब भर्ती होते हैं तो उनकी वजन व ब्लड की जांच की जाती है और उन्हें 15 दिनों तक भर्ती रखते हैं, भर्ती के दौरान बच्चों को आठ टाइम समय अनुसार उनको उनका नास्ता भोजन का खास ध्यान दिया जाता है और बच्चों को खेलने के लिये खिलौना, मंनोरंजन के लिये टीवी व अन्य प्रकार के मनमोहक समान बच्चों के लिए उपलब्ध रखे होते हैं।

वहीं यह भी जानकारी दी गई कि बच्चे को डिस्चार्ज करते समय बच्चे के वजन की भी जांच की जाती है, तब ताकर डिस्चार्ज किया जाता है वहीं डिस्चार्ज के समय बच्चे की मां को सरकार के नियमानुसार 2250 रुपए का चेक भी दिया जाता है।

जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़) से दीपक यादव की रिपोर्ट