
छत्तीसगढ़: खबर आचार संहिता लगते ही एसपी और कलेक्टर ने ली मीडिया के साथ बैठक | Nation One
मरवाही उपचुनाव का ऐलान होते ही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में आदर्श आचार संहिता लगने के साथ ही जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा बैठक की गई। जिसमें जिले के समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित हुए जहां कलेक्टर डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ने चुनाव आयोग की नीतियों को साझा किया एवं चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
बता दें कि मरवाही विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 183868 है जिनमें 90323 पुरुष मतदाता 93542 महिला मतदाता तीन अन्य मतदाता होंगे। 286 मतदान केंद्र वर्तमान में बनाए गए हैं। पूर्व में 237 मतदान केंद्र हुआ करते थे यह कहा जाए 49 मतदान केंद्र अभी बढ़ाए गए हैं जिला बनने के बाद।