छत्तीसगढ़: गोलियों की आवाज के बीच रिकॉर्ड किया मां के नाम भावुक कर देना वाला वीडियो…
छत्तीसगढ़: मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के दौरान नक्सली फायरिंग के बीच फंसे असिस्टेंट कैमरामैन मोर मुकुट शर्मा ने मां के नाम एक संदेश रिकॉर्ड किया था जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होनें कहा कि मम्मी अगर मैं जीवित बचा, गनीमत है। मम्मी मैं तुझे बहुत प्यार करता हूं। हो सकता है इस हमले में मैं मारा जाऊं। परिस्थिति सही नहीं है। पता नहीं क्यों? मौत को सामने देखते हुए डर नहीं लग रहा है। बचना मुश्किल है यहां पर… गनीमत यह है कि अपनी कहानी बताने को ये मीडियाकर्मी जिंदा है
बता दें कि डीडी न्यूज़ दिल्ली की एक टीम मंगलवार को चुनाव कवरेज के लिए दंतेवाड़ा गई थी। न्यूज टीम पुलिस जवानों के साथ नक्सलियों के गढ़ नीलावाया इलाके में रिपोर्टिंग करने पंहुची थी। इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक गोली सीधे डीडी न्यूज कैमरामैन अच्युतानंद साहू को लगी, जिससे उनकी मौत हो गई। नक्सलियों ने इस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
जब तक जवान मोर्चा संभालते दो जवान शहीद हो गए। नक्सली लगातार गोलियां और हैंड ग्रेनेड बरसा रहे थे। मौत को सामने देख डीडी न्यूज़ रिपोर्टर और असिस्टेंट कैमरामैन जमीन पर लेट गए। चारों ओर से गोलियां बरसती देख असिस्टेंट कैमरामैन मोर मुकुट शर्मा को लगा कि अब बचना मुश्किल है। इसके बाद उन्होंने अपना मोबाइल निकाला और मां के नाम एक संदेश रिकॉर्ड कर लिया।