छत्तीसगढ़: 47 निकायों में निर्दलीयों के पास सत्ता की चाबी || Nation One ||

हल्द्वानी: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुटा निर्वाचन विभाग, मतदाता सूची की जांच

रायपुर समेत 7 नगर निगम और 40 से ज्यादा नगरपालिका और नगर पंचायतों में सरकार बनाने के लिए निर्दलीयों की मदद लगेगी।

इसके लिए कांग्रेस और भाजपा ने जद्दोजहद शुरू कर दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ महापौर और अध्यक्ष के दावेदार भी बहुमत साबित करने की कोशिश में जुट गए हैं।

प्रदेशभर से खबरें अने लगी हैं कि दोनों दलों के रणनीतिकार निर्दलीयों से मिल चुके हैं या मिलने वाले हैं।

कई निकायों में खरीद-फरोख्त की बचने के लिए पार्षदों की पिकनिक वगैरह का प्लान बनने लगा है।

इस बार अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव हुए हैं, इसलिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों से बड़ी संख्या में बागी जीतकर आए हैं।

जिन दस निगमों में चुनाव हुए हैं, उनमें अंबिकापुर व जगदलपुर में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है। 48 में से 27 सीटें कांग्रेस जीती है।

इसी तरह जगदलपुर में 48 में से 28 सीटों पर कांग्रेस के पार्षद जीते हैं। बाकी शहरों में कुछ सीटों के लिए कांग्रेस चूक गई है।

रायपुर में कांग्रेस के पास 34 वार्ड हैं, जबकि जीत के लिए दो और की जरूरत है।