मुख्यमंत्री को भेजे गए पोस्टकार्ड
डोईवाला
डोईवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को निजी संस्था को सौंपने के खिलाफ क्षेत्रवासियों का आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा। क्षेत्रवासियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर डोईवाला अस्पताल को उच्चीकृत करने की मांग करते हुए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई। अस्पताल को निजी संस्था को सौंपने का विरोध किया गया। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने इस आंदोलन को समर्थन दिया।
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में एक सप्ताह से भी ज्यादा समय से डोईवाला सीएचएस के समक्ष धरना और प्रदर्शन किया जा रहा है। इससे पहले धरना स्थल पर हवन का आयोजन किया गया था। अस्पताल को निजी संस्था को सौंपने के फैसले का विरोध करने वालों ने क्षेत्रवासियों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाकर उनको अस्पताल के हितों के लिए जागरूक किया गया। बुधवार को अस्पताल आने वाले रोगियों और उनके परिजनों के जरिये मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजे गए, जिनमें डोईवाला सीएचसी को किसी भी संस्था के हवाले नहीं देने की मांग की गई। नेगी ने बताया कि बुधवार को पांच सौ अधिक पोस्टकार्ड लिखे गए। यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा। इस मौके मनमोहन नौटियाल, मोहम्मद अकरम, जयकिशोर, संजय सिंह, प्रियद वर्मा, नितिन गोला, अर्जुन सिंह, अनीश अहमद, गोपाल सिंह, महिपाल सिंह रावत आदि शामिल रहे।