Chardham Yatra: चारधाम के धाम केदारनाथ के कपाट खुल चुके है। ऐसे मे यात्रियों का तांता लगा हुआ है। बता दें कि इस बार यात्रियों को कोई परेशानी का सामना न करने पड़े इस वजह से उत्तराखंड सरकार पूरे ऐक्टिव मोड मे है।
वहीं अब केदारनाथ धाम से बिजली गुल होने की खबरे आई थी। 24 घंटे बिजली आपूर्ति के दावों के बीच घंटों बिजली कटौती का मामला गरमा गया है। जिस पर मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने सख्त नाराजगी जताई।
इसे भी पढे़ – Dehradun : यहां तीन दिन से पानी के लिए तड़प रहे है लोग, नहीं मिल रही कोई मदद | Nation One
बता दें कि उन्होने तैनात यूपीसीएल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दशरथ चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है औऱ अब उनकी जगह ईई मनोज कुमार को केदारनाथ की जिम्मेदारी दी गई है।
Chardham Yatra: यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार पहुंचे केदारनाथ
जानकारी के अनुसार यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार शनिवार को ही केदारनाथ पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण कर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही कहा कि जहां भी परेशानी है, उसे तत्काल दूर किया जाएगा।
यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि करीब 130 किलोमीटर की लंबी बिजली लाइन है, जो कि पहाड़ और जंगलों के बीच से गुजर रही है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि चारों धाम में विद्युत आपूर्ति पूरे समय सुचारू रहे।
इसे भी पढे़ – Lock Upp: विनर बने Munawar Faruqui, ट्रॉफी और कैश प्राइज के साथ मिला ये इनाम, जानिए मुनव्वर फारूकी का ये सच | Nation One
दरअसल, उत्तराखंड सरकार पहले से ही दावा कर रही है कि चारों धाम में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।
लेकिन बात तब खली जब केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से एक दिन पहले कई घंटे अंधेरा छाया रहा। वहीं कपाट खुलने के दिन भी बिजली कटौती होने से श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ी।
श्रद्धालुओं को परेशान किये जाने पर सिपाही निलम्बित
वहीं दूसरी ओऱ उत्तरकाशी के बड़कोट में पुलिसकर्मी द्वारा श्रद्धालुओं को परेशान किये जाने का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने संज्ञान लेते हुए उपरोक्त प्रकरण की जांच कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक, उत्तरकाशी को निर्देशित किया था।
जिसके तहत जाँच में कानि0 113 ना0पु0 अंकुर चौधरी, थाना बड़कोट का होना पाया गया है, जिसको तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
इसे भी पढे़ – Uttarakhand: तोता घाटी के पास खाई में गिरी कार, तीन महिला समेत पांच लोगों की मौत | Nation One
बता दें कि चाराधाम यात्रा के दौरान पुलिस “अतिथि देवो भवः” की थीम पर कार्य कर रही है। साथ ही दावा भी किया जा रहा है कि यात्रा के दौरान श्रदालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जायेगी।
साथ ही पुलिस की वर्दी का गलत इस्तमाल करनेवाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।