उत्तराखंड में 1 जुलाई से शुरू होने जा रही है चारधाम यात्रा, पढ़े पूरी खबर | Nation One
उत्तराखंड के चार धाम एक जुलाई से पूरे प्रदेश के लोगों के लिए खुल जाएंगे। राज्य सरकार ने दूसरे चरण में एक जुलाई से उत्तराखंड के लोगों के लिए चार धाम यात्रा खोलने पर सहमति दे दी है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिव प्रसाद ममगाईं ने यह जानकारी दी।
बता दें कि शुक्रवार को चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिव प्रसाद ममगाईं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर 1 जुलाई से पूरे प्रदेश में यात्रा शुरू करने की मांग की।
ममगाईं ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति दी है, लेकिन कहा है कि पहले सभी धामों के संबंधित पक्षों से बात की जाएगी।
ममगाईं ने कहा कि इस मामले में बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी से भी उनकी बात हुई है और वे भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के तहत राज्य के यात्रियों के लिए दर्शन शुरू करने पर सहमत हैं।
चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष ने बताया कि यात्री दर्शन करेंगे जो यात्री पूजन करेंगे वे प्लास्टिक के पैकेट में बंद प्रसाद और माला चढ़ाएंगे और मंदिर का कोई पुजारी उनको नहीं छुएगा।
उन्होंने कहा कि चारधाम में पूजन के साथ बदरीनाथ में पितृ कर्म का भी विधान है ऐसे में तमाम श्रद्धालु अपना पूजन अर्चन और पितृ कर्म कर सकेंगे।